HomeShare Market20% चढ़कर रिकॉर्ड भाव पर पहुंचा यह शेयर, कंपनी बांटेगी हर शेयर...

20% चढ़कर रिकॉर्ड भाव पर पहुंचा यह शेयर, कंपनी बांटेगी हर शेयर पर ₹5 का डिविडेंड

ऐप पर पढ़ें

बाजार में लिस्टेड कंपनी डेटामैटिक्स (Datamatics) के शेयरों में मंगलवार को गजब की तेजी रही। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और भाव 414.20 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, क्लोजिंग प्राइस 19.84% की तेजी के साथ 413.70 रुपये है। डेटामैटिक्स के शेयर में यह तेजी शानदार तिमाही नतीजों के बाद आई है।

कैसे थे तिमाही नतीजे
बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व साल-दर-साल (YoY) आधार पर 32.9 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर 11.7 प्रतिशत बढ़ा है। इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी का राजस्व 416.30 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के ब्याज और कर से पहले की कमाई (EBIT) भी YoY लगभग 78 प्रतिशत और QoQ करीब 50 प्रतिशत बढ़कर 75.3 करोड़ रुपये हो गई। 

₹5 का शेयर बना रॉकेट, खरीदने की मची होड़, एक ही दिन में 20% उछला भाव, निवेशक गदगद  

डिविडेंड देने की मंजूरी
कंपनी के बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसमें 3.75 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और 1.25 रुपये प्रति शेयर  का स्पेशल डिविडेंड शामिल है।

₹80 पर जाएगा यह शेयर, अभी दांव लगाने से मिलेगा डबल मुनाफा, तिमाही नतीजों से गदगद एक्सपर्ट बोले- खरीदो​​​​​​​

3 साल में मल्टीबैगर रिटर्न
डेटामैटिक्स के शेयर ने निवेशकों को तीन साल में 752.11 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। दो साल में यह 251.04 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। इसके अलावा यह शेयर एक साल, छह महीने, तीन महीने और एक महीने की अवधि में निवेशकों को 33 से 43 प्रतिशत तक का रिटर्न दे चुका है। एक हफ्ते में शेयर ने 40 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular