HomeShare Market20% चढ़कर अपर सर्किट पर पहुंचा यह शेयर, कंपनी कर रही स्टॉक...

20% चढ़कर अपर सर्किट पर पहुंचा यह शेयर, कंपनी कर रही स्टॉक स्प्लिट

हिंदुस्तान फूड्स लिमिटेड (Hindustan Foods) के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई। कंपनी के शेयर 20 पर्सेंट की तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 495.80 रुपये पर बंद हुए। हिंदुस्तान फूड्स के शेयरों में गुरुवार को 82.60 रुपये प्रति शेयर का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट इसके स्टॉक स्प्लिट के एक्स-डेट पर लगा है। हिंदुस्तान फूड्स 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट कर रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट 22 जुलाई 2022 है। 

स्टॉक स्प्लिट के बाद 2 रुपये होगी एक शेयर की फेस वैल्यू
हिंदुस्तान फूड्स ने मई में एक्सचेंज को बताया था कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू अभी 10 रुपये है। स्टॉक स्प्लिट के बाद यह 2 रुपये होगी। हिंदुस्तान फूड्स लिमिटेड एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग FMCG कंपनी है। यह फूड एंड वेबरेजेज, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, लेदर, स्पोर्ट्स फुटवियर एंड एक्सेसरीज, होम केयर, हेल्थ एंड वेलनेथ और पेस्ट कंट्रोल सेगमेंट में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है। 

यह भी पढ़ें- महंगाई काबू के लिए ECB का बड़ा कदम, 11 साल में पहली बार बढ़ाई ब्याज दर

मार्च तिमाही में कंपनी को 14 करोड़ रुपये ज्यादा का मुनाफा
हिंदुस्तान फूड्स एक स्मॉलकैप कंपनी है। फिलहाल, कंपनी का मार्केट कैप 5589 करोड़ रुपये है। मार्च 2022 तिमाही में हिंदुस्तान फूड्स का रेवेन्यू 562.03 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी को 14.56 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 522 करोड़ रुपये था और कंपनी को 12.71 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। FY2022 में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 2020.70 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का प्रॉफिट 50.08 करोड़ रुपये रहा।  

यह भी पढ़ें- जून तिमाही में कितना बदला बिग बुल का पोर्टफोलियो, कहां बेची हिस्सेदारी, यहां देखें
 

RELATED ARTICLES

Most Popular