Tracxn Technologies IPO: ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के तीन दिवसीय इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) को जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, ₹309 करोड़ के आईपीओ ने 2.12 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त कीं। अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट का इंतजार है। हालांकि, ग्रे मार्केट में इसका भाव गिर रहा है।
आज है अलॉटमेंट डेट
Tracxn Technologies के आईपीओ का आज अलॉटमेंट डेट है। जिन्हें यह आईपीओ अलॉट हुआ होगा उन्हें 19 अक्टूबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, इसलिए आवंटन आवेदन को यहां रजिस्ट्रार की वेबसाइट या यहां बीएसई की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी को राहत: बिक गई कर्ज की डूबी यह कंपनी, जानिए कौन है खरीदार और कितने में हुई डील?
GMP में गिरावट
बाजार जानकारों के अनुसार, Tracxn Technologies के शेयर प्रीमियम (GMP) से गिर गए हैं और अब आज ग्रे मार्केट में 3 रुपये डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। कंपनी के शेयरों के इस सप्ताह गुरुवार, 20 अक्टूबर, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है।