HomeShare Market2 साल के हाई पर पहुंचा यह शेयर, बंपर तिमाही के बाद...

2 साल के हाई पर पहुंचा यह शेयर, बंपर तिमाही के बाद ₹267 पर पहुंचा भाव

ऐप पर पढ़ें

Mahindra & Mahindra Finance share: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस) के शेयर दो साल के हाई 267.30 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह रिकॉर्ड तेजी शानदार तिमाही नतीजों के बाद आई है। दरअसल, कंपनी ने दिसंबर तिमाही (Q3FY23) के लिए स्वस्थ कमाई की रिपोर्ट के बाद सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 10 प्रतिशत की तेजी आई। 

कंपनी कि तिमाही नतीजें
ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में फाइनेंस सर्विसेज का स्टॉक मार्च 2020 के बाद से अपने हाई पर कारोबार कर रहा है। सुबह 10:09 बजे स्टॉक 0.33 प्रतिशत की तेजी की तुलना में 7.5 प्रतिशत बढ़कर 261.30 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी ने कहा, Q3FY23 में Mahindra Finance का स्टैंडअलोन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) क्रमिक रूप से 40 प्रतिशत बढ़कर 629 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार के परिणामस्वरूप हानि प्रावधानों के महत्वपूर्ण उलटफेर के साथ जारी रही। कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण वित्तीय वर्ष 22 की पहली तिमाही के दौरान खराब हो गई थी। इसके परिणामस्वरूप Q3FY22 के लिए 894 करोड़ रुपये का PAT हुआ। 

कर्ज में डूबी कंपनी में सरकार ने खरीदी हिस्सेदारी, ₹6 के शेयर में 24% की आई तेजी

कंपनी ने शेयरों का हाल
महिंद्रा फाइनेंस का शेयर 265.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे। इस साल यह शेयर अब तक 10% तक चढ़ गए। पिछले पांच दिनों में यह 17.47% चढ़ा है। वहीं, छह महीने में इस शेयर ने 35.80% का रिटर्न दिया है। सालभर में यह शेयर 72.03% चढ़ा है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular