HomeShare Market2 शेयर पर 1 बोनस शेयर का तोहफा देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड...

2 शेयर पर 1 बोनस शेयर का तोहफा देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल 

ऐप पर पढ़ें

Bonus Stock: बीते 6 महीने के दौरान जिन कुछ कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है उसमें से एक Ascom Leasing & Investment Limited भी है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस दौरान 400 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। अब कंपनी अपने निवेशकों के बीच बोनस शेयर बांटने जा रही है। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में – 

यह भी पढ़ेंः 6 महीने में 245 प्रतिशत का रिटर्न, अब कंपनी के शेयरों का होगा 5 हिस्सों में बंटवारा

22 फरवरी को स्टॉक मार्केट को स्मॉल कैप कंपनी Ascom Leasing & Investment Limited ने बताया कि कंपनी अपने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 6 मार्च 2023 है। कंपनी ने कहा था, “10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 मार्च 2023 है।” यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में कल रहेगा उसे इस बोनस शेयर का फायदा होगा। 

यह भी पढ़ेंः इस हफ्ते इन 4 स्टॉक पर रखिए नजर, कल सकते हैं मालामाल 

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी परफॉर्मेंस? 

एक साल पहले Ascom Leasing & Investment Limited पर दांव लगाकर अबतक होल्ड करने वाले निवेशकों को 453.33 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। ऐसे निवेशक जो अभी एक महीने पहले ही कंपनी पर भरोसा जताए हैं उन्हें 30 प्रतिशत से अधिक का फायदा शुक्रवार तक हुआ है। कंपनी का शेयर बाजार में 5 वीक हाई 440 रुपये और 52 वीक लो 33.40 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 34,353.78 लाख रुपये का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular