ऐप पर पढ़ें
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक साल से कम में 200 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। विंड एनर्जी कंपनी के शेयर इस पीरियड में 5 रुपये से बढ़कर 18 रुपये के पार पहुंच गए हैं। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने अब बड़ा ऐलान किया है। सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की है कि कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 7 जुलाई को फंड जुटाने के प्रपोजल पर विचार करेगा। कंपनी ने कहा है कि फंड एक या अधिक या स्वीकृत तरीकों के कॉम्बिनेशन के जरिए जुटाया जाएगा।
7 जुलाई को होनी है बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग
सुजलॉन एनर्जी ने बीएसई फाइलिंग में कहा है, ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग शुक्रवार 7 जुलाई 2023 को होगी। इस मीटिंग में एक या अधिक या स्वीकृत तरीकों के कॉम्बिनेशन के जरिए कैपिटल जुटाने पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।’ सुजलॉन एनर्जी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 18.37 रुपये पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 1 जुलाई के बाद आपका PAN वैलिड है या नहीं? सिर्फ 2 मिनट में करें चेक
3 साल में सुजलॉन के शेयरों में 809% की तेजी
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर 3 अप्रैल 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.02 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2023 को बीएसई में 18.37 रुपये पर बंद हुए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने इस पीरियड में 809 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 61 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले 6 महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में करीब 80 पर्सेंट का उछाल आया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले 5 दिन में करीब 29 पर्सेंट चढ़े हैं।
यह भी पढ़ें- 10 जुलाई से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹55 से ₹58 तय, चेक डिटेल
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।