प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स बनाने वाली एक कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited) है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने इस पीरियड में 70,000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2,524.95 रुपये है। वहीं, एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1,609.75 रुपये है।
1 लाख रुपये के बन गए 8.8 करोड़ रुपये
एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 13 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 1.98 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 जून 2022 को एनएसई में 1746 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 70,000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 13 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 8.81 करोड़ रुपये होता है।
यह भी पढ़ें- पंजाब एंड सिंध बैंक पर बड़ी कार्रवाई, RBI ने 27.5 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
10 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 69 लाख रुपये
एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 8 जून 2012 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 25.33 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 जून को 1746 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 69 लाख रुपये के करीब होता। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 साल में 350 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 25 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- EPFO पर मिलेगा इतना इंटरेस्ट, मोदी सरकार ने दी मंजूरी, खाते में जल्द आएगा ब्याज का पैसा