ऐप पर पढ़ें
Brightcom Group Share: पिछले एक साल में 80 फीसद तक गिर चुके ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर इन दिनों उड़ान भर रहे हैं। पिछले 7 दिनों से इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। यह वह स्टॉक है, जो पांच साल पहले 2.33 रुपये का था और आज करीब 5 गुना से अधिक चढ़कर 12.35 रुपये पहुंच गया है। हालांकि, एक समय (10 दिसंबर 2021) यह 117.66 रुपये तक पहुंचा था।
यह स्टॉक इस साल अब तक (YTD) 57 फीसद से अधिक गिर चुका है। इसके बावजूद पिटा हुआ यह स्टॉक रॉकेट बना हुआ है। दरअसल इस स्टॉक में तेजी की वजह एक खबर है। कंपनी द्वारा डॉ सुरभि सिन्हा की ‘गैर-कार्यकारी – स्वतंत्र निदेशक की श्रेणी में अतिरिक्त निदेशक’ के रूप में फिर से नियुक्ति के बारे में सूचित करने के बाद से ही यह शेयर अपर सर्किट मार रहा है।
85 फीसद तक टूट चुके इस शेयर में लगातार 5वें दिन अपर सर्किट, इस एक खबर के बाद जमीन पर पड़े शेयर में आई जान
बीएसई पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक दो मई को 5 फीसद के अपर सर्किट के साथ ब्राइटकॉम के शेयर 9.73 रुपये पर पहुंचे थे। इसके बाद 3 मई को फिर अपर सर्किट के साथ 10.21 रुपये पर पहुंच गए। चार मई को फिर अपर सर्किट लगा और स्टॉक पहुंच गया 10.72 रुपये पर। इसके बाद 5 मई को भी अपर सर्किट के साथ शेयर के भाव हो गए 11.25 रुपये। शनिवार-रविवार के अवकाश के बाद बाजार खुला तो फिर अपर सर्किट लग गया। शेयर पहुंच गया 11.81 पर। आज यानी मंगलवार 9 मई को भी अपर सर्किट के साथ शेयर 12.40 रुपये पर है।
ब्राइटकॉम की शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने करीब 30 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 5 दिनों में इसने करीब 21 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में यह करीब 65 फीसद तक टूट चुका है। बता दें दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के पास कंपनी के 2.50 करोड़ शेयर हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 72 और लो 9:35 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)