ऐप पर पढ़ें
डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में पिछले 2 महीने में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 2 महीने में 230 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 31.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 57.70 रुपये है।
9 रुपये से 31 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयर 28 अप्रैल 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9.35 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 जून 2023 को बीएसई में 31.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 233 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 2 महीने पहले ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 3.36 लाख रुपये होती।
यह भी पढ़ें- ₹6.29 से 14.80 पर पहुंचा शेयर पहले कर चुका है कंगाल,खरीदें या दूर रहें
1 महीने में कंपनी के शेयरों में 67% की तेजी
ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 67 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 31 मई 2023 को बीएसई में 18.70 रुपये पर थे। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर 30 जून 2023 को बीएसई में 31.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.35 रुपये है। दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा ने ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। शंकर शर्मा के पास ब्राइटकॉम ग्रुप के 2.5 करोड़ शेयर हैं।
यह भी पढ़ें- ड्रीम लिस्टिंग के बाद यह IPO कर रहा है कंगाल, निवेशकों ने खड़े किए हाथ
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।