HomeShare Market2 महीने पहले 54 रुपये में आया IPO, 148 रुपये पर पहुंचे...

2 महीने पहले 54 रुपये में आया IPO, 148 रुपये पर पहुंचे शेयर, अब ड्रोन बनाने की तैयारी

ऐप पर पढ़ें

द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस का आईपीओ काफी चर्चा में रहा है। द्रोणाचार्य एरियल (DroneAcharya Aerial) का आईपीओ 54 रुपये पर अलॉट हुआ और कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद मल्टीबैगर रिटर्न दिया। कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2023 को 148 रुपये पर बंद हुए हैं। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस ने अब ड्रोन बनाने के लिए पार्टनरशिप की है। द्रोणाचार्य एरियल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 243.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 96.90 रुपये है। 

ड्रोन बनाने के लिए ग्रिडबॉट्स के साथ साझेदारी
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस (DroneAcharya Aerial) ने बताया है कि उसने ड्रोन्स बनाने और कुछ दूसरे पर्पज के लिए अहमदाबाद बेस्ड कंपनी ग्रिडबॉट्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। द्रोणाचार्य एरियल ने कहा है कि इस साझेदारी के तहत वह नए प्रॉडक्ट्स और नई टेक्नोलॉजीज डिवेलप करेगी। इस पार्टनरशिप के साथ ही द्रोणाचार्य एरियल एक नए बिजनेस वर्टिकल की शुरुआत करेगी। 

यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग जैसा एक और ‘बम’ फूटा, 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा

खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी कंपनी 
ड्रोन्स बनाने के लिए द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस पुणे में खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी। कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस भी पुणे में है। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस और ग्रिडबॉट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) 27 फरवरी 2023 को हुआ है। द्रोणाचार्य एरियल का मार्केट कैप 355 करोड़ रुपये है। द्रोणाचार्य एरियल का आईपीओ करीब 34 करोड़ रुपये का था। कंपनी का आईपीओ 13 दिसंबर 2022 को खुला था और यह 15 दिसंबर 2022 तक ओपन रहा। द्रोणाचार्य एरियल के शेयर 23 दिसंबर 2022 को लिस्ट हुए थे।   

यह भी पढ़ें- IT रेड के बाद बिखर गया इस कंपनी का शेयर, 27% टूटा भाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular