HomeShare Market2 बोनस शेयर मिलते ही 1 लाख बन गया ₹1.57 करोड़, अचानक...

2 बोनस शेयर मिलते ही 1 लाख बन गया ₹1.57 करोड़, अचानक निवेशकों की बदली किस्मत

Multibagger stock: शेयर बाजार से आप करोड़पति बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए निवेशकों धैर्य होना चाहिए। आपको बता दें कि बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिसने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में करोड़पति बनाने का काम किया है। इसलिए, कई एक्सपर्ट लंबी अवधि के लिए स्टॉक खरीदने और इंट्राडे ट्रेडिंग से बचने की सलाह भी देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा करारा है। यह शेयर मैथन अलॉयज (Maithan Alloys) का है। इसने लंबी अवधि में 1 लाख के निवेश को 1.57 करोड़ रुपये बना दिया। हालांकि, इसमें कंपनी द्वारा घोषित बोनस शेयर का भी योगदान है। 

कंपनी के शेयर
Maithan Alloys का स्टॉक बीएसई और एनएसई दोनों पर उपलब्ध है लेकिन शुरुआत में यह बीएसई पर ही उपलब्ध था। 2008-09 में मंदी के बाद, इस केमिकल स्टॉक ने 2009 में ₹17.50 के स्तर के आसपास अपना निचला स्तर बनाया था और आज यह मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर ₹918 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है।

₹131 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, एक साथ 4 एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, होगा जबरदस्त मुनाफा

कंपनी के दिया था 2 बोनस शेयर
इस केमिकल स्टॉक ने 2010 और 2015 में एक्स-बोनस कारोबार किया है। इसलिए, अगर एक निवेशक जो 2008-09 में वैश्विक आर्थिक मंदी के समय बॉटम फिशिंग में विश्वास करता था, तो उसे दो बोनस शेयर का लाभ भी मिला होता। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 1:2 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के लिए मैथन अलॉयज के शेयर में 17 जून 2010 को एक्स-बोनस कारोबार हुआ। इसका मतलब है, कंपनी के पात्र शेयरधारकों को उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक दो शेयरों के लिए एक बोनस शेयर दिया गया था। इसी तरह, 15 जुलाई 2015 को, मैथन अलॉयज के शेयरों ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने के लिए एक्स-बोनस का कारोबार किया, जिसका मतलब है कि कंपनी के पात्र शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए एक बोनस शेयर दिया गया था।

सोना-चांदी हुआ सस्ता: रिकॉर्ड हाई से 3400 रुपये गिर गए दाम, चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट

₹1 लाख कैसे ₹1.57 करोड़ बना
एक निवेशक जो 2009 में इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था, जब यह लो लेवल पर था तो उसे कंपनी के 5,714 शेयर मिले होते। ये 5,714 मैथन अलॉय शेयर 2010 में 1:2 बोनस शेयर जारी करने के बाद बढ़कर 8,571 शेयर हो गए होंगे। बाद में, जब कंपनी ने 2015 में 1:1 बोनस शेयर जारी किए, तो ये 8,571 शेयर बढ़कर 17,142 शेयर हो गए होते। बीते सप्ताह शुक्रवार को मैथन अलॉयज के शेयर की कीमत करीब ₹918 प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुई। इसलिए, यदि किसी निवेशक ने 14 साल पहले 2009 में वैश्विक आर्थिक मंदी के बाद इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख ₹1,57,36,356 या ₹1.57 करोड़ हो गया होता।

RELATED ARTICLES

Most Popular