HomeShare Market2 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, 10 हिस्सों में भी बांटेगी स्टॉक,...

2 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, 10 हिस्सों में भी बांटेगी स्टॉक, किया ऐलान, पिछले साल हुई थी लिस्टिंग 

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share & Stock Split: ज्वेलरी कंपनी के शेयरहोल्डर्स को तगड़ा मुनाफा होने वाला है। कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। यह कंपनी वीरकृपा ज्वैलर्स (Veerkrupa Jewellers) है। वीरकृपा ज्वैलर्स ने  आज  बोनस शेयर इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। कंपनी  2:3 के रेशियो  में बोनस शेयर जारी करेगी, इसका मतलब  है कि एक निवेशक के पास प्रत्येक तीन शेयरों के लिए अतिरिक्त दो शेयर जारी किए जाएंगे।

कंपनी कब जारी करती है बोनस शेयर?
एक कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए शेयरों  की  लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए बोनस शेयर जारी करती है। साथ  ही निवेशकों के लिए इसे सस्ती बनाने के लिए अपने शेयर की कीमत कम करती है। बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को जारी किए गए पूर्ण भुगतान वाले अतिरिक्त शेयर होते हैं। जब कोई फर्म बोनस शेयर जारी करती है, तो उसके शेयरधारकों को उन्हें प्राप्त करने के लिए कोई अतिरिक्त लागत नहीं लगानी पड़ती है। सभी शेयरधारक जिनके पास फर्म द्वारा निर्धारित एक्स  डेट  से पहले फर्म के शेयर हैं, वे बोनस शेयरों के लिए पात्र हैं। 

एक ही दिन में ₹1661 चढ़ा यह स्टॉक, निवेशकों को मिलेगा हर शेयर पर 600% डिविडेंड, ₹395 पर आया था IPO 

1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी कंपनी  
कंपनी के बोर्ड ने एक  शेयर  को  10  इक्विटी शेयरों में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। स्टॉक स्प्लिट भी आमतौर पर बाजार में स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए किया जाता है। एक्स-स्प्लिट डेट पर, रिकॉर्ड डेट  तक स्टॉक रखने वाले निवेशकों को डीमैट खातों में नए शेयर प्राप्त होंगे। 

अडानी ग्रुप पर बिगड़ा मूडीज का मूड, इन चार कंपनियों को दी ‘निगेटिव’ रेटिंग

पिछले साल हुई थी लिस्टिंग
स्टॉक को जुलाई 2022 में लिस्ट  किया गया था। इसकी लिस्टिंग तिथि के बाद से यह 404.29% का रिटर्न (Stock return) दिया है। इस साल अब तक शेयरों में 55.24% की बढ़ोतरी हुई है। एनएसई पर शुक्रवार को वीरकृपा का शेयर 2.01% बढ़कर 131.95 रुपए पर था। वीरकृपा ज्वैलर्स चांदी, सोना, जड़ी और अन्य आभूषण प्रोडक्ट्स की बिक्री सहित ज्वेलरी कारोबार में लगी हुई है। कंपनी डिजाइनर, पारंपरिक, आधुनिक और संयुक्त डिजाइन जैसे आभूषण उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular