ऐप पर पढ़ें
Bonus Share: सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड (Sarveshwar Foods) के शेयरों में आज यानी बुधवार को अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगने की वजह बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का किया गया ऐलान है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। बता दें, अपर सर्किट लगने के बाद सर्वेश्वर फूड्स के शेयरों को भाव 113.70 रुपये के लेवल पर था।
अनिल अंबानी की कंगाल करने वाली कंपनी फिर से कर रही है मालामाल, आज 7% भाव
निवेशक गदगद (Sarveshwar Foods Stock Split)
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। साथ ही कंपनी सर्वेश्वर फूड्स ने एक शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का भी फैसला किया है। यानी जिस किसी निवेशक के पास कंपनी के एक शेयर रिकॉर्ड डेट तक रहेंगे उनके पास स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के बाद 30 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया है।
पहले दिन 13 गुना सब्सक्रिप्शन, आईपीओ पर फिदा हुए निवेशक, जीएमपी देख गदगद
1 साल में निवेशकों का पैसा हुआ डबल (Sarveshwar Foods Share Performance)
पिछले एक महीने के दौरान सर्वेश्वर फूड्स के शेयरों की कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल पहले दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 100 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 113.80 रुपये प्रति शेयर है।