HomeShare Market2 बोनस शेयर और 10 टुकड़ों में बंट रहा यह स्टॉक, आज...

2 बोनस शेयर और 10 टुकड़ों में बंट रहा यह स्टॉक, आज रिकॉर्ड डेट, 30 गुना बढ़ेगी शेयरहोल्डिंग 

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share & Stock Split: कैप्टन पाइप्स (Captain Pipes) के शेयर में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बंपर उछाल आया। दरअसल, यह मल्टीबैगर स्टॉक एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जारी करने की आज यानी 3 मार्च 2023 को रिकॉर्ड डेट है।

क्या है कंपनी की योजना?
आपको बता दें कि स्मॉल-कैप कंपनी कैप्टन पाइप्स ने 2:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने और 1:10 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने योग्य शेयरधारकों को हर शेयर के लिए दो बोनस शेयर देने जा रही है। वहीं, स्प्लिट के बाद शेयरधारकों को एक के बदले 10 शेयर मिलेंगे। आमतौर पर स्टॉक स्प्लिट के जरिए कंपनियां निवेशकों को आकर्षित करती हैं। इसका निवेशकों के पोर्टफोलियो पर कोई असर नहीं पड़ता है। वहीं, बोनस शेयर इश्यू की वजह से निवेशकों की शेयरहोल्डिंग तीन गुना बढ़ जाएगी। 

अडानी पर संकट में जिन निवेशकों ने खरीदे थे शेयर, आज उन्हें 76% का मुनाफा

शेयरधारकों की शेयरहोल्डिंग 30 गुना बढ़ेगी 
बता दें कि कैप्टन पाइप्स के 2:1 बोनस शेयर और 1:10 स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरधारकों की शेयरहोल्डिंग 30 गुना बढ़ जाएगी। इसका मतलब है कि बोनस और स्टॉक स्प्लिट लाभार्थी शेयरधारकों के 1 रुपये के शेयर में ₹30  की वृद्धि होगी। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक साल में 700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि साल-दर-साल 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर 24.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 4.95% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular