HomeShare Market2 पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी, शेयर खरीदने के लिए टूट...

2 पर 1 बोनस शेयर देगी कंपनी, शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े इनवेस्टर्स, 10% चढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share: पेंट बेचने वाली कंपनी Kansai Nerolac के शेयरों की आज निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है। जिसकी वजह से मंगलवार सुबह कंपनी के एक शेयर का भाव 10 प्रतिशत की उछाल के साथ 443.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया थआ। बता दें, कंपनी के प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 401.56 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी एक बोनस शेयर देने का भी फैसला किया है। 

2 पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देगी कंपनी 

शेयर बाजारों को दी जानकारी में Kansai Nerolac ने बताया है कि बोर्ड मीटिंग में हर 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला हुआ है। बोर्ड ने इसके साथ ही 270 प्रतिशत का डिविडेंड देने की सलाह दी है। निवेशकों को हर शेयर पर 2.70 रुपये का डिविडेंड भी आने वाले समय में मिलेगा। 

IPO हो तो ऐसा! हर शेयर पर 260 रुपये का फायदा, धमाकेदार हुई कंपनी की लिस्टिंग

मार्च तिमाही में कंपनी का शानदार प्रदर्शन 

मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 96.24 करोड़ रुपये रहा है। इस चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1753.59 करोड़ रुपये था। पिछले साल के इसी तिमाही की तुलना में इसमें 12.81 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। Kansai Nerolac के लिए अच्छी बात यह है कि EBITDA मार्जिन 363 प्वाइंट इंप्रूव हुआ है। 

शेयर बाजार में Kansai Nerolac का प्रदर्शन बीते एक महीने के दौरान अच्छा रहा है। इस पोजीशनल निवेशकों को 6 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। हालांकि, पिछले 6 महीने में Kansai Nerolac के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक टूट चुके हैं। कंपनी का 52 वीक हाई 535.90 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 359.15 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular