HomeShare Market2 पर 1 बोनस शेयर और डिविडेंड बांटेगी ये कंपनी, शेयर में...

2 पर 1 बोनस शेयर और डिविडेंड बांटेगी ये कंपनी, शेयर में 5% का लगा अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

स्मॉल कैप कंपनी SRU Steels ने बोनस शेयर और डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिया जाएगा। वहीं, कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इसके लिए कंपनी ने 20 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। SRU Steels के घोषणा के 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को लाभांश भुगतान/भेजा जाएगा। इसके अलावा 2 शेयर पर एक बोनस शेयर दिया जाएगा।

शेयर में लगा अपर सर्किट: आपको बता दें कि शुक्रवार को SRU Steels के शेयर में 5% अपर सर्किट लगा और यह ₹16.91 पर बंद हुआ। स्टॉक ने ₹22.60 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर (13/02/2023) को छुआ था। वहीं, 52-सप्ताह के निचले स्तर 23 फरवरी 2023 को ₹14.85 टच किया था।

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 31.58% की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग और 68.42% की सार्वजनिक हिस्सेदारी दर्ज की। कंपनी का मार्केट कैपिटल ₹13.51 करोड़ है। कंपनी का एकमात्र व्यवसाय अलग-अलग तरह के लोहे और इस्पात का व्यापार है।

कैसे थे नतीजे: दिसंबर तिमाही के दौरान SRU Steels ने ₹3.19 की तुलना में ₹3.55 की शुद्ध आय दर्ज की। कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान ₹0.01 करोड़ की तुलना में दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ ₹0.10 करोड़ तक पहुंच गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular