HomeShare Market2 दिन में 37% चढ़ा FMCG कंपनी का यह शेयर, 504 रुपये...

2 दिन में 37% चढ़ा FMCG कंपनी का यह शेयर, 504 रुपये पर पहुंच गया स्टॉक

Hindustan Foods Stock: हिंदुस्तान फूड्स के शेयर शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर लगभग 15 प्रतिशत बढ़कर 568 रुपये पर पहुंच गए। पिछले दो कारोबारी दिन में यह शेयर एनएसई पर 1.66% की तेजी के साथ 504 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि हिंदुस्तान फूड्स 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट कर रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट आज यानी 22 जुलाई 2022 थी। 

एक महीने में 63 प्रतिशत की तेजी 
डायवर्सिफाइड कंपनी के शेयर ने अपने 52 वीक के हाई स्तर पर कारोबार किया। पिछले एक महीने में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 7.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की तुलना में स्टॉक में 63 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। बता दें कि हिंदुस्तान फूड्स ने मई में एक्सचेंज को बताया था कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू अभी 10 रुपये है। स्टॉक स्प्लिट के बाद यह 2 रुपये होगी। कंपनी के मुताबिक, स्टॉक स्प्लिट के पीछे का कारण रिटेल निवेशकों की भागीदारी को और अधिक किफायती बनाकर प्रोत्साहित करना है और शेयर बाजारों में कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी को बढ़ाना था।

यह भी पढ़ें- एलन मस्क के 75 साल के पिता ने किया एक और खुलासा, अब स्पर्म डोनेट करेंगे, कहा- कंपनी ने किया है संपर्क

क्या करती है कंपनी?
बता दें कि हिंदुस्तान फूड्स मुख्य रूप से फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी है। यह फूड एंड वेबरेजेज, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, लेदर, स्पोर्ट्स फुटवियर एंड एक्सेसरीज, होम केयर, हेल्थ एंड वेलनेथ और पेस्ट कंट्रोल सेगमेंट में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular