ऐप पर पढ़ें
IPO के जरिए शेयर बाजार में अपनी किस्तम आजमाने वाले निवेशकों की तरफ से हाल के कुछ महीनों के दौरान शानदार रिस्पॉस देखने को मिला है। इस दौरान आए कई एसएमई कंपनियों के आईपीओ (IPO News) पर निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। अगर आप भी तक किसी आईपीओ पर दांव नहीं लगा पाए हैं तो आज आपके पास सुनहरा मौका है। ईएमएस आईपीओ (EMS IPO Details) को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है।
1 एग्रीमेंट के बाद रॉकेट की तरह भागने लगा शेयर, कीमत 100 रुपये से कम
2 दिन में 19 गुना सब्सक्रिप्शन (EMS IPO Price Band)
ईएमएस आईपीओ को 2 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान 19 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। जिसमें दूसरे और आखिरी दिन इस आईपीओ को 15 गुना सब्सक्राइब किया गया था। ईएमएस आईपीओ का प्राइस बैंड 200 रुपये से 211 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 70 शेयरों का एक लॉट बनाया है जिस वजह से 14,770 रुपये का कम से कम इन्वेस्टमेंट करना ही होगा।
कोई भी रिटेल निवेशक 4760 लॉट पर एक साथ दांव लगा सकता है। ईएमएस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर और शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 21 सितंबर 2023 को होनी है।
क्या है आज का जीएमपी? (EMS IPO GMP Today)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आज ईएमएस आईपीओ 120 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक बरकरार रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 331 रुपये के आस-पास डेब्यू कर सकती है।