ऐप पर पढ़ें
Stock crash: ऑटो पार्ट्स, कंपोनेंट्स से जुड़ी कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन (MCL) के शेयर मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में 4 प्रतिशत गिरकर 194.30 रुपये पर आ गए। शेयरों में यह गिरावट एक डील के बाद आई है। दरअसल, कंपनी ने ओपन मार्केट से प्रिकोल में 19.14 मिलियन इक्विटी शेयर खरीदी है। यह 15.70 प्रतिशत हिस्सा है। यह डील 400 करोड़ रुपये में हुई है। बता दें कि एमसीएल ने प्रिकोल के शेयर 208.98 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। कंपनी ने कहा कि यह एक ओपन मार्केक का ट्रांसजेक्शन है और इसके लिए पहले से कोई मंजूरी नहीं ली गई।
प्रिकोल का कारोबार क्या है?
प्रिकोल ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स और प्रोडक्ट्स/इक्विपमेंट के कारोबार में लगी हुई है। एमसीएल ने कहा कि प्रिकोल के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण केवल एक वित्तीय निवेश है। बता दें कि इस डील को लेकर काफी कंफ्यूजन था क्योंकि Pricol ने कहा था कि उसे डील की जानकारी नहीं दी गई। बीएसई इंडेक्स पर Pricol ने कंपनी के प्रबंध निदेशक विक्रम मोहन के हवाले से बताया था कि ना ही प्रोमोटर और ना ही संस्थानों का हिस्सेदारी बेचने का कोई इरादा है।
₹175 के पार इस IPO की होगी लिस्टिंग! ग्रे मार्केट से मालामाल करने के मिले संकेत, दांव लगाने टूटे लोग
दोनों कंपनी के शेयरों का हाल
Pricol के शेयर आज 204.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले पांच दिन में यह शेयर 1.64% चढ़ा है। वहीं, मिंडा के शेयरों में आज दो पर्सेंट तक की गिरावट है। पिछले पांच दिन में यह शेयर लगभग 6% टूट चुका है।