ऐप पर पढ़ें
Bikaji Foods Share: स्नैकमेकर बीकाजी फूड्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर 415.30 रुपये तक पहुंच गए। दोपहर 2.30 बजे बीकाजी फूड्स के शेयर 3.58% तक चढ़ कर 409.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयर पिछले महीने नवंबर में ही शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। इसका अपर प्राइस बैंड 300 रुपये तय किया गया था। इस हिसाब से आईपीओ (IPO) जिन्हें अलाॅट हुआ होगा और अब तक निवेश को बनाए रखता तो उन्हें 109 रुपये का फायदा होता। यानी निवेशकों को आईपीओ प्राइस से 36% मुनाफा हुआ है।
क्यों बढ़ रहे कंपनी के शेयर?
सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 43.2% की वृद्धि के साथ 41.5 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान 29 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में पैकेज्ड फूड निर्माता की बिक्री 31.83% बढ़कर 575.99 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान 436.92 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़ें- दिग्गज शराब कंपनी का आ रहा IPO, 12 दिसंबर से लगा सकेंगे दांव…पैसा रखिए तैयार
कंपनी ने की एक डील
एक अलग एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसने हनुमान एग्रोफूड को अधिग्रहण किया है। कंपनी ने हनुमान एग्रोफूड प्राइवेट लिमिटेड में अपने शेयरों को इक्विटी शेयरों में बदलने की भी घोषणा की, जिससे यह बीकाजी फूड्स की सहायक कंपनी बन गई।