ऐप पर पढ़ें
ई-कॉमर्स कंपनी मैकफॉस लिमिटेड के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। मैकफॉस का आईपीओ करीब 194 गुना सब्सक्राइब हुआ है। मैकफॉस का आईपीओ (Macfos IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 17 फरवरी को ओपन हुआ था और यह 21 फरवरी 2023 तक खुला रहा। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 268.45 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 659.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 21.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके शेयर ऊंचे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
82 रुपये पहुंचा कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक, मैकफॉस लिमिटेड (Macfos Limited) के शेयर ग्रे मार्केट में 82 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 96-102 रुपये था। अगर कंपनी के शेयर 102 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 82 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो मैकफॉस के शेयर 184 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। मैकफॉस के शेयर 1 मार्च 2023 को BSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इन निवेशकों को हर शेयर पर होगा ₹200 का फायदा, Ex-Dividend डेट आज
24 फरवरी तक फाइनल हो सकता है शेयरों का अलॉटमेंट
मैकफॉस के शेयरों का अलॉटमेंट 24 फरवरी 2023 तक फाइनल हो सकता है। अगर किसी इनवेस्टर को कंपनी के शेयर अलॉट होते हैं तो वह 28 फरवरी 2023 तक डीमैट में आ जाएंगे। मैकफॉस का यह पब्लिक इश्यू करीब 24 करोड़ रुपये का है। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर केवल 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। 1 लॉट में 1200 शेयर हैं, यानी रिटेल इनवेस्टर को एक लॉट के लिए 122,400 रुपये लगाने पड़ते। ई-कॉमर्स बेस्ड कंपनी मैकफॉस लिमिटेड अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए 12000 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेट्स की मार्केटिंग करती है।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के एक फैसले से इस एनर्जी स्टॉक में लग रहे अपर सर्किट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।