HomeShare Market19% से ज्यादा चढ़ गया यह शेयर, कंपनी कर रही शेयर वापस...

19% से ज्यादा चढ़ गया यह शेयर, कंपनी कर रही शेयर वापस खरीदने की तैयारी

सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट्स से जुड़ी कंपनी क्विक हील टेक्नोलॉजीज (Quick Heal) के शेयरों में सोमवार को दिन के कारोबार के दौरान 19 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उस बयान के बाद आई है, जिसमें कंपनी ने कहा है कि उसका बोर्ड 21 जुलाई को होने वाली मीटिंग में शेयरों के बायबैक पर विचार करेगा। क्विक हील के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फिलहाल 18.63 पर्सेंट की तेजी के साथ 198 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 

199.80 रुपये के हाई पर पहुंचे कंपनी के शेयर
क्विक हील ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही के अन-ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार और उन्हें अप्रूव करने के लिए 21 जुलाई 2022 को कंपनी के बोर्ड की मीटिंग होनी है। इसके अलावा, इस मीटिंग में कंपनी के फुली-पेड इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। क्विक हील के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 199.80 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ। क्विक हील के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 166.90 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें- गिरावट भरे बाजार में मालामाल करने वाले 12 शेयर, एक हफ्ते में करीब 18 फीसद तक उछले

1 महीने में 37 पर्सेंट चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
क्विक हील टेक्नोलॉजीज के शेयर 1 महीने में करीब 37 पर्सेंट चढ़ गए हैं। 20 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 144.65 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर फिलहाल बीएसई में 198 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक साल में क्विक हील के शेयरों में 34.2 फीसदी की गिरावट आई है। 30 जून 2022 तक के डेटा के मुताबिक, क्विक हील में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.84 पर्सेंट है। वहीं, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) की हिस्सेदारी 1.74 फीसदी है।  

यह भी पढ़ें- PM Kisan की 12वीं किस्त से पहले हुआ यह महत्वपूर्ण बदलाव, अब ऐसे चेक करें स्टेटस
 

RELATED ARTICLES

Most Popular