ऐप पर पढ़ें
दिग्गज अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी बीमा कारोबार को बेचने के मूड में है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड ब्रोकरेज कंपनी को कारोबार बेच सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अपने 19 साल पुराने बीमा कारोबार को बेचने के लिए संभावित खरीदारों से बातचीत की है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी 31 मार्च तक डील पूरा करने की योजना बना रही है। हालांकि मूल्यांकन के संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि, आदित्य बिड़ला समूह के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
आपको बता दें कि आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड देश की बड़ी कंपोजिट इंश्योरेंस कंपनी है। ये कंपनी लाइफ और नॉन-लाइफ पॉलिसी की सर्विस देती है। कंपनी ने 31 मार्च, 2021 तक 73 मिलियन डॉलर के राजस्व की सूचना दी है।
2017 में हुई थी लिस्टिंग: साल 2017 में आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। हालांकि, लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयर बिकवाली के दबाव में रहे। लिस्टिंग के दिन शेयर 240 रुपये के स्तर पर था, इसके बाद भाव गिरता गया। वहीं, वर्तमान में शेयर का भाव 156 रुपये है।