ऐप पर पढ़ें
Kfin Technologies IPO: शेयर बाजार में आईपीओ के जरिए पैसा लगाकर कमाई करने वाले निवेशकों के लिए कमाई करने का एक और मौका आ रहा है। खबर है कि केफिन टेक्नोलॉजीज (Kfin Technologies) अपना आईपीओ (IPO) अगले सप्ताह 19 दिसंबर, 2022 को लॉन्च कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस साल मार्च में प्रारंभिक आईपीओ के पेपर्स जमा किए थे।
एंकर निवेशकों के लिए 16 दिसंबर को खुलेगा इश्यू
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘एंकर बुकिंग के लिए यह आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा और सार्वजनिक निवेशकों के लिए इश्यू 19 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच लॉन्च होने की संभावना है।’ प्रस्तावित आईपीओ के लिए, कंपनी को लगभग 6,300 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन टारगेट बताया गया है। यह इश्यू केवल ओएफएस (बिक्री के लिए प्रस्ताव) होगा, जिसमें प्रमोटर्स जनरल अटलांटिक बिक्री शेयरधारक के रूप में होगा।
यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! 18 साल बाद आ रहा टाटा ग्रुप का IPO, टाटा मोटर्स बेचेगी स्टेक, मिली मंजूरी
आईपीओ पर काम कर रहे निवेश बैंक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन हैं। DRHP के अनुसार कानूनी सलाहकार AZB एंड पार्टनर्स और शार्दुल अमरचंद मंगलदास हैं।