ऐप पर पढ़ें
Kaynes Technology India Share: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार से जुड़ी कंपनी कायन्स टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर ने बुधवार को नया रिकॉर्ड बनाया। कारोबार के दौरान यह शेयर 19% की तेजी के साथ 1185 रुपये भाव तक पहुंच गया, जो इसका ऑल टाइम हाई है। शेयर में यह तेजी मार्च 2023 (Q4FY23) को समाप्त तिमाही के दौरान शानदार तिमाही नतीजों की वजह से आई है।
मार्च तिमाही में बड़ा मुनाफा
मार्च 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 108 प्रतिशत बढ़कर 41.3 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 53 फीसदी बढ़कर 364.6 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा एबिटा मार्जिन 16.8 फीसदी पर स्थिर रहा। पूरे वित्त वर्ष में कायन्स का 1126 करोड़ रुपये का राजस्व रहा। कंपनी ने ऑटोमोटिव, रेलवे, आईटी/आईओटी और कस्टमर वर्टिकल में मजबूत मांग देखी। कंपनी अब अपनी क्षमता और क्षमताओं को अपग्रेड करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
सुस्त पड़े अडानी के इस शेयर ने दिया 989% का रिटर्न, कंपनी का है तगड़ा प्लान, आपने लगाया दांव?
IPO प्राइस से 102% बढ़ा शेयर
कायन्स टेक्नोलॉजीज इंडिया की 22 नवंबर 2022 को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इससे पहले कंपनी का आईपीओ लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 587 रुपये प्रति शेयर था। वर्तमान कीमत से देखें तो शेयर 102% बढ़ा है। बता दें कि आईपीओ की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 34 फीसदी की छलांग लगाते हुए 778 रुपये पर हुई थी।
₹375 से टूटकर ₹8 पर आया यह एनर्जी शेयर, अब कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन गया शेयर
बता दें कि कायन्स टेक्नोलॉजी भारत में एक लीडिंग एंड-टू-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता है, जिसके पास इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) सेवाओं के पूरे स्पेक्ट्रम में कैपिसिटी हैं। यह ऑटोमोटिव, औद्योगिक, एयरोस्पेस और डिफेंस जैसे सेक्टर में सक्रिय है।