HomeShare Market1800% रिटर्न देने वाले स्टॉक को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा, डिविडेंड...

1800% रिटर्न देने वाले स्टॉक को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा, डिविडेंड भी देगी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

स्मॉल कैप फार्मा कंपनी Gujarat Themis Biosyn ने पिछले 5 सालों के दौरान पोजीशनल निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों के साथ शेयरों कों टुकड़ों में बांटने की भी जानकारी साझा की है। Gujarat Themis Biosyn के शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। बता दें, इस फार्मा कंपनी का मार्केट कैप 151.91 करोड़ रुपये है। 

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा Gujarat Themis Biosyn ने निवेशकों हर एक शेयर पर 1 रुपये यानी 20 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी 1 सितंबर 2023 की तारीख डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। 

14 कंपनियां देंगी डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

शेयर बाजार में कंपनी का क्या है हाल? 

Gujarat Themis Biosyn शुक्रवार को 0.66 प्रतिशत की गिरावट के बाद 792.85 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुए थे। बीते 5 सालों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1810.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 3 साल पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 358.29 प्रतिशत बढ़ गया होगा। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में इस साल भी 97 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल गई है। बता दें, Gujarat Themis Biosyn में मार्च तिमाही तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत, FIIs की हिस्सेदारी 0.01 प्रतिशत, DIIs की हिस्सेदारी 0.03 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 24.95 प्रतिशत थी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular