HomeShare Market180 रुपये तक जा सकता है यह बैंक शेयर, अभी 133 रुपये...

180 रुपये तक जा सकता है यह बैंक शेयर, अभी 133 रुपये दाम, झुनझुनवाला फैमिली की है बड़ी हिस्सेदारी

ऐप पर पढ़ें

फेडरल बैंक के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 133 रुपये पर पहुंच गए हैं। प्राइवेट बैंक के शेयर 143 रुपये के रिकॉर्ड हाई के करीब हैं। बैंक के शेयर इस साल जुलाई में इस स्तर पर पहुंचे थे। ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयरों पर बुलिश हैं। बैंक में झुनझुनवाला फैमिली की बड़ी हिस्सेदारी है। 

बाय रेटिंग के साथ 180 रुपये का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस नुवामा रिसर्च ने फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों के लिए 180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नुवामा रिसर्च का मानना है कि फेडरल बैंक फाइनेंशियल ईयर 2022-25E के दौरान 28% CAGR के हिसाब से मजबूत EPS डिलीवर करेगा। फेडरल बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 82.50 रुपये है। बैंक का मार्केट कैप 28157.51 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- 10 साल में बनाने हैं 1 करोड़ रुपये? हर महीने लगाने होंगे इतने रुपये

‘मिड-कैप BFSI सेगमेंट को आउटपरफॉर्म करेंगे शेयर’
लोन ग्रोथ के लिए मजबूत आउटलुक और RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) में सुधार को देखते हुए नुवामा के एनालिस्ट्स का मानना है कि बैंक के स्टॉक मिड-कैप BFSI सेगमेंट को आउटपरफॉर्म करेंगे। फेडरल बैंक प्रॉयरिटी लोन्स में सरप्लस है, जो कि बड़ा पॉजिटिव है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स ने भी फेडरल बैंक के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और बैंक के शेयरों के लिए 170 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस एंबिट ने भी फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और स्टॉक्स के लिए 180 रुपये का टारगेट दिया है।

यह भी पढ़ें- इस IPO के लिस्ट होते ही शेयर खरीदने की मची होड़, अपर सर्किट पर स्टॉक
 
झुनझुनवाला फैमिली की बैंक में बड़ी हिस्सेदारी
दिसंबर 2022 तिमाही के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला की बैंक में 1.17 पर्सेंट हिस्सेदारी रही है। वहीं, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की फेडरल बैंक में 2.31 पर्सेंट हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular