HomeShare Market18 या 19 अगस्त, कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी, आपके राज्य में...

18 या 19 अगस्त, कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी, आपके राज्य में किस दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए सबकुछ

Bank Holidays Shri Krishna Janmashtami: अगस्त का महीना यानी एक के बाद एक कई त्योहार, जिसकी वजह से बैंककर्मियों को इस महीने कई छुट्टियां मिल रही हैं। मुहर्रम, रक्षाबंधन औ 15 अगस्त के बाद अब श्री कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार आने शेष हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार अलग-अलग दिन मनाया जाएगा। इस वजह से बैंक भी कहीं 18 अगस्त को बंद रहेंगे तो कहीं 19 और 20 अगस्त को बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि किस शह में बैंक बंद रहेंगे। 

यह भी पढ़ेंः एक महीने में 25% तक का रिटर्न, इन तीन मल्टीबैगर शेयरों ने किया निवेशकों को मालामाल

अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार राज्यों में 18, 19 और 20 अगस्त को बैंक अलग-अलग राज्यों में बंद रहेंगे। 

18 अगस्त – गुरुवार – जन्माष्टमी 

उड़ीसा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। 

19 अगस्त – शुक्रवार  –  जन्माष्टमी 

गुजरात, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचाल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। 

20 अगस्त – हैदराबाद  – श्री कृष्ण जन्माष्टमी 

हैदाराबाद में बैंक बंद रहेंगे। 

21 अगस्त  – रविवार 

साप्ताहिक अवकाश 

इस महीने की अन्य छुट्टियां 

29 अगस्त– श्रीमंत शंकरदेव तिथि  – गुवाहाटी 

31 अगस्त  – चतुर्थी पक्ष, गणेश चतुर्थी

अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक इस दिन बंद रहेंगे।  

बता दें, हर एक महीने के दूसरे और चौथ शनिवार के अलवा सभी रविवार को बैंककर्मियों की छुट्टी रहती है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छुट्टियों के आधार पर अलग-अलग शहरों में बैंककर्मियों को त्यौहारों की छुट्टियां मिलती हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular