HomeShare Market18% की तूफानी तेजी के बाद ₹999 पर अटका ये शेयर, ₹1250...

18% की तूफानी तेजी के बाद ₹999 पर अटका ये शेयर, ₹1250 तक जाएगा भाव!

ऐप पर पढ़ें

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहा लेकिन कुछ स्टॉक्स में बंपर उछाल आया। ऐसा ही एक स्टॉक Macrotech Developers का है। इस स्टॉक में ट्रेडिंग के दौरान 18 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1000 रुपये के करीब पहुंचा गया। यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। 

क्या है शेयर का भाव: Macrotech Developers के शेयरों में गुरुवार को बंपर उछाल आया और यह 845.30 रुपये के अपने पिछले बंद के मुकाबले 18.18 प्रतिशत उछलकर 999 रुपये के दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि 24 फरवरी, 2023 को शेयर 711 रुपये के स्तर पर आ गया था। यह भाव 52 सप्ताह का निचला स्तर है। शेयर की ताजा कीमत 52 सप्ताह के लो से 40.51 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट: घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल रिसर्च को कंपनी को लेकर भरोसा है। इसका टारगेट प्राइस 1250 रुपये दिया है। इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने ‘खरीदें’ रेटिंग दी है। Tips2trades के एआर रामचंद्रन की सलाह है कि यह शेयर लुढ़ककर 921 रुपये के स्तर तक जा सकता है और तब खरीदारी कर सकते हैं। बता दें कि मैक्रोटेक डेवलपर्स अपनी संपत्तियों को लोढ़ा ब्रांड के तहत बेचता है और यह देश के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular