ऐप पर पढ़ें
Bondada Engineering IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अगले सप्ताह से एक और आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। दरअसल, 18 अगस्त से हैदराबाद स्थित टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बॉन्डाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में मंगलवार 22 अगस्त तक दांव लगा सकेंगे। बॉन्डाडा इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹75 तय किया गया है।
जानिए आईपीओ की अन्य डिटेल
इस इश्यू में न्यूनतम 1,600 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 1,600 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। SME आईपीओ में ₹10 प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू में बिना किसी बिक्री प्रस्ताव (OFS) भाग के 4,272.00 लाख रुपये के इक्विटी शेयर्स जारी करना शामिल है। Vivro Financial Services Private Limited लीड मैनेजर है और KFin Technologies Limited इशू का रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयर्स को BSE Limited (BSE SME) के SME प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
₹2000 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, ₹166 करोड़ का हुआ कंपनी को प्रॉफिट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
मुनाफे में कंपनी
Bondada Engineering ने पिछले वर्ष के 10.13 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्तीय वर्ष FY23 में 18.25 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वित्त वर्ष 2013 के दौरान राजस्व पिछले वर्ष के 334.11 करोड़ रुपये से 9.84% की वृद्धि के साथ बढ़कर 370.59 करोड़ रुपये हो गया।