HomeShare Market18 अगस्त को ओपन हो रहा है ये IPO, प्राइस बैंड 151-166...

18 अगस्त को ओपन हो रहा है ये IPO, प्राइस बैंड 151-166 रुपये, जानें GMP

ऐप पर पढ़ें

आईपीओ निवेशकों (IPO Investors) के लिए गुड न्यूज है। 18 अगस्त को पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ (Pyramid Technoplast IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 151 रुपये से 161 रुपये तक का तय किया है। आइए जानते हैं कि पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ का लॉट साइज, जीएमपी आदि क्या है? 

आईपीओ ने किया कमाल, 2 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी, निवेशकों का पैसा 8 गुना बढ़ा 

क्या है लॉट साइज? (Pyramid Technoplast IPO lot Size)

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त तक ओपन रहेगा। कंपनी ने 90 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,940 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना ही होगा। रिटेल निवेशकों की लिमिट 13 लॉट तय की गई है। पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ बीएसई और एनएसई दोनों जगह 30 अगस्त को लिस्ट होगा। 

यह भी पढ़ेंः टाटा के इस शेयर ने भरी उड़ान, एक परिणाम ने बदली निवेशकों की किस्मत

क्या है जीएमपी? (Pyramid Technoplast IPO GMP today)

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में गुरुवार को 19 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी कंपनी लिस्टिंग के दिन निवेशकों का 11.45 प्रतिशत तक का फायदा करवा सकती है। बता दें, पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ का साइज 153.05 करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular