HomeShare Market177% रिटर्न देने वाले शेयर में अभी और आएगी तेजी, एक्सपर्ट बोले-...

177% रिटर्न देने वाले शेयर में अभी और आएगी तेजी, एक्सपर्ट बोले- ₹5600 के पार जाएगा भाव

ऐप पर पढ़ें

Apar Industries share: इलेक्ट्रिकल और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी अपार इंडस्ट्रीज के शेयरों में तूफानी तेजी आने वाली है। यह अनुमान घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का है। इसके साथ ही  ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर पर बाय रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस रिवाइज कर दिया है।

क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने अपार इंडस्ट्रीज के शेयर पर अपना टारगेट प्राइस ₹5499 से रिवाइज कर ₹5630 प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर की पिछली क्लोजिंग प्राइस 5016 रुपये के मुकाबले 13% संभावित बढ़ोतरी के संकेत दे रहे हैं। अपार इंडस्ट्रीज ₹19000 करोड़ के बाजार पूंजीकरण के साथ एक स्मॉल-कैप शेयर है। बता दें कि कंपनी के शेयरों ने कैलेंडर ईयर 2023 में अब तक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस शेयर का प्राइस ₹1809 से बढ़कर ₹5020 प्रति शेयर हो गया है। यह 177.5% का रिटर्न दिखाता है।

यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल

कंपनी के बारे में
अपार इंडस्ट्रीज की FY23 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार यह दुनिया की सबसे बड़ी एल्यूमीनियम और मिश्र धातु कंडक्टर निर्माता है। इसके अलावा भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर तेल निर्माता है। यह कंपनी भारत की रिन्यूएबल और स्पेशल केबलों की सबसे बड़ी निर्यातक और उत्पादक है। यह इलेक्ट्रिकल और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली लीडिंग कंपनी है। यह पावर ट्रांसमिशन कंडक्टर, पेट्रोलियम स्पेशलिटी ऑयल और पावर और टेलीकॉम केबल में मूल्यवर्धित उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करती है।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर बन गए रॉकेट, एक खबर के बाद रिकॉर्ड हाई पर भाव, ₹670 पहुंचा दाम 

कंपनी के तिमाही नतीजे
पिछले हफ्ते अपार इंडस्ट्रीज ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 69% की वृद्धि के साथ ₹174 करोड़ पहुंच गया है। पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में प्रॉफिट ₹103 करोड़ था। तिमाही में परिचालन से राजस्व 21.36% की वृद्धि के साथ ₹3926 करोड़ तक पहुंच गया।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular