ऐप पर पढ़ें
मेसन वाल्व्स के आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। कंपनी के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। मेसन वाल्व्स का आईपीओ (Meson Valves IPO) टोटल 173 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट भी कंपनी के आईपीओ पर बुलिश है। ग्रे मार्केट में मेसन वाल्व्स के शेयर 90 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। मेसन वाल्व्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8 सितंबर को खुला था और यह 12 सितंबर 2023 को क्लोज हुआ है।
190 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
मेसन वाल्व्स का आईपीओ (Meson Valves IPO) 102 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर आया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 94 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में मेसन वाल्व्स के शेयर 196 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन 92 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा हो सकता है। मेसन वाल्व्स के शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर 2023 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 21 सितंबर को एक्सचेंज में लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें- ग्रे मार्केट में जलवा बिखेर रहा यह IPO, कल अलॉटमेंट, आपने लगाया दांव?
203 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO का रिटेल कोटा
मेसन वाल्व्स के आईपीओ (Meson Valves IPO) का रिटेल कोटा 203.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 132.74 गुना सब्सक्राइब हुआ है। मेसन वाल्व्स का आईपीओ टोटल 173.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर हैं और निवेशकों को 122400 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- 118 रुपये से 350 के पार पहुंचे शेयर, कंपनी को मिले 135 करोड़ के ऑर्डर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।