एलएंडटी इंफोटेक (L&T Infotech) ने मंगलवार को बताया है कि जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 637 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 545 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की मार्च 2022 तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से मिलने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 4,301 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 3,269 करोड़ रुपये था।
एक इक्विटी शेयर पर 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड
कंपनी के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है। एलएंडटी इंफोटेक के शेयर मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 8.32 फीसदी की गिरावट के साथ 5,385 रुपये पर बंद हुए हैं। एलएंडटी इंफोटेक के सीईओ संजय जालोना ने कहा है, ‘हम फाइनेंशियल ईयर 2022 में 26% की रिकॉर्ड ग्रोथ के साथ 2 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू पार करके बहुत खुश हैं। यह लिस्टिंग के बाद से हमारा सबसे मजबूत परफॉर्मेंस है।’
यह भी पढ़ें- Infosys को तगड़ा मुनाफा, फिर भी क्यों शेयर बेचकर निकल रहे निवेशक, समझें
संबंधित खबरें
डॉलर टर्म में 27 फीसदी बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
डॉलर टर्म में चौथी तिमाही में एलएंडटी इंफोटेक का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी बढ़कर 570 मिलियन डॉलर रहा है। वहीं, कॉन्स्टैंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 29 फीसदी रही है। ब्लूमबर्ग ने सोमवार को खबर की थी कि लॉर्सन एंड टुर्बो (L&T) अपनी दो पब्लिकली ट्रेडेड सॉफ्टवेयर फर्म्स माइंडट्री और L&T इंफोटेक के बीच विलय की संभावनाएं तलाश रही है। एलएंडटी ने साल 2019 में माइंडट्री का कंट्रोल हासिल किया था। एलएंडटी की कंपनी में करीब 61 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 8.3 बिलियन डॉलर है। वहीं, L&T इंफोटेक में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 74 फीसदी ही और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 13.6 अरब डॉलर है।
यह भी पढ़ें- 52 पैसे से 350 रुपये पर पहुंचा यह स्टॉक, दिया 50000% से ज्यादा रिटर्न