HomeShare Market17 फरवरी को आ रहा एक और कंपनी का IPO, प्राइस बैंड...

17 फरवरी को आ रहा एक और कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹96-₹102, ग्रे मार्केट में ₹45 प्रीमियम पर शेयर  

ऐप पर पढ़ें

Upcoming IPO: अगर आप शेयर मार्केट में इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक और शानदार मौका आ रहा है। दरअसल, 17 फरवरी को Macfos Ltd का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। निवेशक इस इश्यू में मंगलवार, 21 फरवरी, 2023 तक दांव लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 45 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

आईपीओ की अन्य डिटेल 
Macfos IPO एक SME इश्यू है। इसमें ₹10 के फेस वैल्यू के 2,328,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं। यानी यह कुल ₹24 करोड़ का आईपीओ है। इसमें बिक्री के लिए पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी ने अपने प्रस्ताव दस्तावेजों में कहा है कि बेचने वाले शेयरधारकों को ओएफएस से पूरी आय प्राप्त होगी और कंपनी को इश्यू की आय का कोई हिस्सा प्राप्त नहीं होगा। कंपनी के शेयरों के 1 मार्च, 2023 को बीएसई एसएमई में लिस्ट होने की उम्मीद है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस मुद्दे का रजिस्ट्रार है।

 IPO ने कराया था नुकसान, अब कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, 79% उछला प्रॉफिट 

कंपनी के बारे में
कंपनी ने FY21-22 में 2.05 लाख ऑर्डर के माध्यम से 10153 पिन कोड से 80,000+ ग्राहकों को सेवा प्रदान की है। ग्राहक आधार में कॉर्पोरेट ग्राहक और रिटेल ग्राहक शामिल हैं जैसे इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र, एजुकेशनल संस्थान, रिसर्चर्स और डेवलपर्स जो अपने आइडियाज को रियल्टी में बदल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular