HomeShare Market17 दिन में 7000% का तगड़ा रिटर्न, इस क्रिप्टो कॉइन ने कर दिया कमाल,...

17 दिन में 7000% का तगड़ा रिटर्न, इस क्रिप्टो कॉइन ने कर दिया कमाल, निवेशक मालामाल

ऐप पर पढ़ें

Cryptocurrency: क्रिप्टो मार्केट में पेपे कॉइन (Pepe Coin) ने सनसनी मचा दी है। यह टोकन सिर्फ 17 दिन में 7000% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। डेटा ट्रैकर कॉइनगेको के मुताबिक 16 अप्रैल को लॉन्च होने के बाद से पेपे कॉइन की कीमतों में तेजी है। यह 17 दिनों में लगभग 7000% चढ़ चुका है। इसका मार्केट वैल्यू $740 मिलियन है। बता दें कि इस टोकन ने 5 मई को ऑल टाइम हाई टच किया था। इस वजह से मार्केट कैप 1.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

मीम पर आधारित टोकन
पेपे कॉइन तीसरा ऐसा टोकन है जो मीम से प्रेरित है। यह फ्रॉग यानी मेढ़क के मीम से प्रेरित टोकन है। इससे पहले डॉगकॉइन और शीबा इनु को काफी लोकप्रियता मिल चुकी है। ये वो टोकन हैं जिनके मीम टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी शेयर करते रहे हैं। उन्होंने कई बार इनका समर्थन भी किया है। डॉगकॉइन का मार्केट कैप $ 10 बिलियन से है। वहीं शिबा इनु का मार्केट कैप $ 5 बिलियन से अधिक है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कॉइनडेस्क इंडिसेज में इंडेक्स रिसर्च के प्रमुख टॉड ग्रोथ ने कहा-मीमकॉइन बाजार के बिगड़े माहौल पर बढ़ते हैं और इसमें तेजी तब आती है जब बाजार थोड़ा सा अस्थिर या करेक्शन की स्थिति में होता है।

यह भी पढ़ें-  एक ही दिन में ₹1350 चढ़ गया यह शेयर, ₹395 पर आया था IPO, आज ₹43599 पर आ गया भाव

मनोरंजन के मकसद से लॉन्चिंग
पेपे की वेबसाइट के मुताबिक यह कॉइन सिर्फ मनोरंजन के मकसद से लॉन्च किया गया था। इसके बावजूद, डेटा फर्म मेसारी के अनुसार पेपे कॉइन इथेरियम पर होस्ट की जाने वाली सबसे तेजी से बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसी है। बता दें कि इथेरियम दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकचेन है।

RELATED ARTICLES

Most Popular