HomeShare Market17% चढ़ गया ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, जानिए...

17% चढ़ गया ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, जानिए क्या है वजह?

ऐप पर पढ़ें

Varroc Engineering Ltd Share: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी वैरोक इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर (Varroc Engineering Ltd) गुरुवार के कारोबार में 17 फीसदी चढ़ गए। शेयरों में यह तेजी जून तिमाही नतीजों के बाद आई है। जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में क्रमिक रूप से 37.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वैरोक इंजीनियरिंग ने मार्च में 40 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 55 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया और एक साल पहले की तिमाही में 3.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

बिक्री सालाना आधार पर 10.4% बढ़ी 
तिमाही के लिए वैरोक की बिक्री सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत बढ़कर 1,805.70 करोड़ रुपये हो गई, जो उद्योग से आगे थी क्योंकि तिमाही में ईवी खिलाड़ियों की आपूर्ति में तेजी आई। कंपनी ने कहा कि बिजनेस मिक्स, प्रोत्साहन और ऑपरेटिंग लीवरेज के कारण एबिटा मार्जिन सालाना 8.2 फीसदी से 180 आधार अंक बढ़कर 10 फीसदी हो गया।

74 गुना सब्सक्राइब किया गया यह IPO, पहले ही दिन निवेशकों को होगा तगड़ा मुनाफा, प्राइस बैंड ₹57

कंपनी का कारोबार
आपको बता दें कि वैरोक का इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइटिंग, पॉलीमर, मेटालिक, आफ्टर-मार्केट और उन्नत सुरक्षा सॉल्यूशन की बड़ी चेन है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular