ऐप पर पढ़ें
Shoora Designs IPO: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। 17 अगस्त को एक और आईपीओ प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं शूरा डिजाइन्स (Shoora Designs) आईपीओ की। एसएमई (SME) कंपनी के आईपीओ (IPO) का प्राइस बैंड 48 रुपये तय किया गया है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं आईपीओ से जुड़ी हर एक बात –
1 दशक बाद आ रहा है टाटा के किसी कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 265 रुपये से 320 रुपये, जीएमपी ने मचाया गदर
क्या है लॉट साइज (Shoora Designs IPO Lot Size)
शूरा डिजाइन्स आईपीओ का लॉट साइज 3000 शेयरों का रखा गया है। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 1,44,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। एक रिेटेल अधिकतम 6000 शेयरों यानी 2 लॉट पर दांव लगा सकते हैं। बता दें, कंपनी आईपीओ के जरिए 2.03 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी।
सरकारी कंपनी ने बोनस शेयर बांटने का किया ऐलान, कीमत 100 रुपये से कम
कब तक खुला रहेगा आईपीओ? (Shoora Designs Price Band)
शूरा डिजाइन आईपीओ 21 अगस्त 2023 तक ही ओपन पर रहेगा। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 24 अगस्त को किया जाना है। वहीं, लिस्टिंग 29 अगस्त को होगी। बता दें, शूरा डिजाइन्स आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी।
शूरा डिजाइन्स आईपीओ में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है। लेकिन आईपीओ के बाद यह हिस्सेदारी घटकर 71.77 प्रतिशत हो जाएगी। बता दें, कंपनी के 3 प्रमोटर्स हैं। जिसमें सतीश के, सेजलबेन सतीश और राजेशभाई हैं।