ऐप पर पढ़ें
IPO: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 23 मई को एक सुनहरा मौका मिलेगा। Vasa Denticity Limited का आईपीओ इसी दिन ओपन हो रहा है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ को 25 तक सब्सक्राइब कर पाएंगे। Vasa Denticity Limited ने अपने आईपीओ के लिए 121 रुपये से 128 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों के लिए अच्छी खबर ग्रे मार्केट से आई है।
क्या है जीएमपी (Vasa Denticity Limited IPO GMP Today)
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार Vasa Denticity Limited का आईपीओ शनिवार को 40 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रह गया तो निवेशकों को हर शेयर पर 40 रुपये का फायदा हो सकता है। कंपनी बाजार में 168 रुपये पर अपना डेब्यू कर सकती है।
24 मई को ओपन हो रहा है यह आईपीओ, प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये
आइए इस आईपीओ से जुड़े डीटेल्स जान लेते हैं – (Vasa Denticity Limited IPO Details)
Vasa Denticity Limited का लॉट साइज 1000 शेयरों का तय हुआ है। यानी एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1.28 लाख रुपये का निवेश करना होगा। यह डेंटल कंपनी के आईपीओ के जरिए 54.07 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। बता दें, कंपनी निवेशकों को 30 मई 2023 को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। वहीं, लिस्टिंग 2 जून 2023 को संभव है।