HomeShare Market163 रुपये से 766 पर पहुंचा शेयर का भाव, इस चर्चित निवेशक...

163 रुपये से 766 पर पहुंचा शेयर का भाव, इस चर्चित निवेशक ने खेला बड़ा दांव 

डाॅली खन्ना (Dolly Khanna) विषय में कहा जाता है कि वो ऐसे स्टाॅक पर दांव लगाती हैं जिसकी चर्चा बाहर बहुत कम होती है। यही वजह है कि समय-समय पर लोग उनके पोर्टफोलियो को चेक करते रहते हैं। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उन्होंने अलग-अलग कंपनियों में बड़ा निवेश किया है। जहां एक तरफ  डाॅली खन्ना ने 5 नए स्टाॅक अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ 15 कंपनियों के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। लेकिन इस बीच उन्होंने Monte Carlo के शेयरों पर भरोसा जताया है। आइए जानते हैं कैसा Monte Carlo का प्रदर्शन? 

यह भी पढ़ें: 28 रुपये से 500 के पार पहुंचा यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला और दमानी ने लगाया है बड़ा दांव

Monte Carlo के शेयरों का इतिहास क्या है? 

हाल के वर्षों में जिन कुछ स्टाॅक से निवेशकों ने खूब पैसा बनाया है उसमें Monte Carlo के शेयर भी शामिल है। यानी यह एक मल्टीबैगर स्टाॅक है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी का शेयर का भाव 355 रुपये से बढ़कर 766 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी शेयरों में करीब 115% की उछाल एक साल में देखने को मिली है। वहीं, बीते दो साल की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 163 रुपये से बढ़कर 766 रुपये का लेवल पर पहुंच गया। दो साल में इस स्टाॅक ने 370% का रिटर्न दिया है। 

Monte Carlo में कितनी है Dolly Khanna की हिस्सेदारी 

Monte Carlo ltd के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार अप्रैल से जून 2022 तक की तिमाही के दौरान Dolly Kahnna ने निवेश किया है। उनका नाम कंपनी के शेयर धारकों की सूची में दिखा है। उनके पास अप्रैल से जून 2022 तक कंपनी के कुल 3,69,032 शेयर थे। यानी, इस दौरान उनके पास 1.78% हिस्सेदारी थी। बता दें, जब किसी निवेशक के पास एक कंपनी की एक प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होती है तब उनका नाम व्यक्तिगत शेयरधारकों की सूची में दिखता है। 

स्टोरी क्रेडिट: लाइव मिंट 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular