ऐप पर पढ़ें
वायर और केबल्स बनाने वाली एक कंपनी ने पिछले 3 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह कंपनी डायनॉमिक केबल्स है। कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में 21 रुपये से बढ़कर 375 रुपये पर पहुंच गए हैं। डायनॉमिक केबल्स (Dynamic Cables) के शेयरों ने इस पीरियड में 1600 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 376.95 रुपये है। वहीं, डायनॉमिक केबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 104.45 रुपये है।
कंपनी के शेयरों ने 3 साल में 1 लाख रुपये के बनाए 17 लाख
डायनॉमिक केबल्स (Dynamic Cables) के शेयर 12 जून 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 21.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2023 को बीएसई में 375 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 1600 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 12 जून 2020 को डायनॉमिक केबल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 17.40 लाख रुपये होती।
यह भी पढ़ें- ₹77 डिविडेंड देने के बाद अब कंपनी ने दे रही है 1 पर 4 बोनस शेयर
1 साल में 231% चढ़े कंपनी के शेयर
डायनॉमिक केबल्स (Dynamic Cables) के शेयर पिछले एक साल में 231 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2022 को बीएसई में 111.35 रुपये पर थे। डायनॉमिक केबल्स के शेयर 11 जुलाई 2023 को बीएसई में 375 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में डायनॉमिक केबल्स के शेयरों ने करीब 82 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 75 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले एक महीने में डायनॉमिक केबल्स के शेयरों में करीब 43 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 12 जून 2023 को बीएसई में 260.30 रुपये पर थे, जो कि 11 जुलाई को 375 रुपये पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- 1 साल में पैसा डबल, कंपनी को मिला बड़ा काम, शेयर खरीदने की होड़
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।