HomeShare Market1500 रुपये तक जा सकता है बिड़ला ग्रुप का यह मल्टीबैगर शेयर,...

1500 रुपये तक जा सकता है बिड़ला ग्रुप का यह मल्टीबैगर शेयर, 3 साल में शेयरों में आई 7300% की तेजी

ऐप पर पढ़ें

बिड़ला ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले 6 महीने में एक्सप्रो इंडिया के शेयर 1100-1500 रुपये के लेवल पर पहुंच सकते हैं। पैकेजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी एक्सप्रो इंडिया के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 793.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 918.80 रुपये है। वहीं, एक्सप्रो इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 528 रुपये है। 

कंपनी के शेयरों को मिला है 1500 रुपये तक का टारगेट
वेंचुरा सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च के प्रेसिडेंट भारत गाला का कहना है, ‘एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने अक्टूबर 2020 में 12.65 रुपये के लेवल से मूव करना शुरू किया और मार्च 2022 में 1114 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी के शेयरों ने लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम्स बनाए। कंपनी के शेयरों को वॉल्यूम्स का भी सपोर्ट मिला।’ उन्होंने बताया कि मूव के दौरान एक्सप्रो इंडिया के शेयर लगातार एवरेजेज के ऊपर रहे। इसके बाद कंपनी के शेयरों में करेक्शन हुआ और मार्च 2023 में शेयर 537.50 रुपये के लेवल पर पहुंचे। गाला ने बताया कि पिछले हफ्ते एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने पैटर्न ब्रेकआउट दिया है और 826 रुपये का हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों का संभावित टारगेट 1100-1300-1500 रुपये है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

यह भी पढ़ें- एक दिन में 5000 रुपये उछल गए शेयर, 169 रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी

3 साल में शेयरों में 7300% से ज्यादा का उछाल
एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों में पिछले 3 साल में 7384 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10.60 रुपये के स्तर पर थे। एक्सप्रो इंडिया के शेयर 3 मई 2023 को बीएसई में 793.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में करीब 940 पर्सेंट का उछाल आया है। एक्सप्रो इंडिया के शेयर 14 मई 2021 को 76.30 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 मई 2023 को बीएसई में 793.30 रुपये पर बंद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें- रॉकेट बन गया यह शेयर, हर दिन कर रहा मालामाल, ₹130 पर पहुंच गया भाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular