HomeShare Market1500% चढ़ गया यह मल्टीबैगर शेयर, एक महीने में ही पैसे किए...

1500% चढ़ गया यह मल्टीबैगर शेयर, एक महीने में ही पैसे किए डबल

ऐप पर पढ़ें

डिफेंस बिजनेस से जुड़ी कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर 1500 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयर पिछले 3 साल में 60 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1026.40 रुपये है। वहीं, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 318 रुपये है। 

3 साल में ही 1 लाख रुपये के बनाए 16 लाख से ज्यादा
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 60.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अगस्त 2023 को बीएसई में 1003.15 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 1553 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और शेयरों को न बेचा होता तो मौजूदा समय में यह शेयर 16.58 लाख रुपये के बिकते। 

यह भी पढ़ें- 1 पर 2 बोनस शेयर, साथ ही 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, 9% चढ़ा शेयर

एक साल में शेयरों में 200% से ज्यादा का उछाल
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयरों में पिछले एक साल में 201 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 333.85 रुपये पर थे। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर 3 अगस्त 2023 को बीएसई में 1003.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। एक महीने में प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों में 133 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2023 को बीएसई में 430.75 रुपये पर थे, जो कि 3 अगस्त 2023 को 1003.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें- लिस्टिंग के दिन ही शेयर बेचने की मच गई होड़, पहले ही दिन डूबे पैसे

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular