Polycab India Q2 Result: बिजली के तार, पंखे जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया (पीआईएल) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के स्टॉक में तगड़ा उछाल आया और यह 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कैसे रहे तिमाही नतीजे: जुलाई-सितंबर तिमाही में पॉलीकैब इंडिया का नेट प्रॉफिट 36.72 प्रतिशत बढ़कर 270.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 197.80 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था। तिमाही में पॉलीकैब इंडिया की परिचालन आय 10.83 प्रतिशत बढ़कर 3,332.35 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले समान अवधि में यह 3,006.55 करोड़ रुपये थी।
ये पढ़ें-बैंक बेचने के लिए नियम बदलवाने के मूड में सरकार, SEBI से हो रही बात
150 रुपये तक चढ़ा भाव: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को पॉलीकैब इंडिया का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 2769 रुपये के भाव तक गया। कारोबार के अंत में शेयर 2751.15 रुपये पर ठहरा। एक दिन पहले के मुकाबले 131 रुपये या 5% तक की तेजी के साथ शेयर बंद हुआ।