HomeShare Market150% का डिविडेंड देने का जा रही है ये फाइनेंस कंपनी, रिकॉर्ड...

150% का डिविडेंड देने का जा रही है ये फाइनेंस कंपनी, रिकॉर्ड का किया ऐलान

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में पोजीशनल निवेशकों के पास हाई रिटर्न के अलावा बोनस, डिविडेंड आदि के जरिए भी मुनाफा कमाने की गुंजाइश बनी रहती है। क्रिसमस के मौके पर श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। इस फाइनेंस कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को हर शेयर पर 150 प्रतिशत का डिविडेंड (Dividend) देने का फैसला किया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) का भी ऐलान कर दिया है। 

कब है रिकॉर्ड डेट? (Shriram Finance Dividend Record Date)

शुक्रवार को स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में श्रीराम फाइनेंस ने बताया, “कंपनी के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 150 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी हर एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 15 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जनवरी 2023 तय की गई है।” यानी जिस किसी का नाम कंपनी के रजिस्टर में रिकॉर्ड डेट तक रहेगा उसी को डिविडेंड का फायदा मिलेगा। बता दें, कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 18 जनवरी 2022 को या उसके बाद किया जाएगा। 

ये 3 पीएसयू बैंक शेयर बाजार में फिर से मचा सकते हैं धमाल, एक्सपर्ट्स बोले- खरीद लो 

इस साल शेयर मार्केट में कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन? (Shriram Finance Share Return)

शुक्रवार को एनएसई में कंपनी के शेयर का भाव 3.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,296.45 रुपये के लेवल पर आ गया। बीते एक महीने में श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 2.51 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। जबकि 6 महीना पहले कंपनी पर भरोसा करने वाले निवेशकों को 3.51 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, श्रीराम फाइनेंस के एक शेयर का भाव साल 2022 में अबतक 3.65 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1419.50 रुपये और 52 वीक लो 1290.60 रुपये है। 

ये 2 ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली कंपनियां बांटने जा रही हैं बोनस शेयर, चेक करे रिकॉर्ड डेट

RELATED ARTICLES

Most Popular