HomeShare Market15 दिन पहले आया था IPO, लिस्टिंग के बाद से 90% चढ़ा...

15 दिन पहले आया था IPO, लिस्टिंग के बाद से 90% चढ़ा शेयर, अब कंपनी के प्रॉफिट में आई बड़ी गिरावट

ऐप पर पढ़ें

Netweb Technologies Q1 Results: सर्वर बनाने वाली घरेलू कंपनी नेट वेब टेक्नोलॉजीज ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 5.1 करोड़ रुपये था। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 5.6 करोड़ रुपये से 9.2% कम है। तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर, नेट वेब टेक्नोलॉजीज के प्रॉफिट में 51.6% की गिरावट दर्ज की गई है।

कुल आय 60.2 करोड़ रुपये रही
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 60.2 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 64.9 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 13.2% कम है। तिमाही आधार पर कुल आय 51.7% गिरकर 60.2 करोड़ रुपये हो गई। आपको बता दें कि पिछले महीने यानी जुलाई में ही नेट वेब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 

बिकने जा रही ₹2 के शेयर वाली यह कंपनी, भारी-भरकम है कर्ज, NCLT से मंजूरी, लगा अपर सर्किट

27 जुलाई को लिस्टिंग
नेट वेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की लिस्टिंग 27 जुलाई को हुई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 89.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 947 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत 88.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 942.50 रुपये पर हुई। 

₹300 के पार जाएगा अडानी का यह सस्ता शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो​​​​​​​

इश्यू प्राइस क्या था
नेट वेब टेक्नोलॉजीज के 631 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 475 से 500 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। वहीं, आईपीओ का को 90.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ के तहत 206 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे। इसमें 85 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल थे। वर्तमान में शेयर की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 870.50 रुपये है। इसका ऑल टाइम हाई प्राइस 953 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular