HomeShare Market15% तक लुढ़क गए सरकारी बैंकों के शेयर, एक्सपर्ट बोले-अभी लगाएंगे छलांग

15% तक लुढ़क गए सरकारी बैंकों के शेयर, एक्सपर्ट बोले-अभी लगाएंगे छलांग

ऐप पर पढ़ें

चीन में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच शेयर बाजार में गिरावट जारी है। NSE निफ्टी शुक्रवार को 18000 के नीचे बंद हुआ है। कमजोर बाजार में सरकारी बैंकों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB), यूको बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों में 15 पर्सेंट तक की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा गिरावट इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के शेयरों में आई है। सरकारी बैंक के शेयर करीब 15 पर्सेंट की गिरावट के साथ बीएसई में 26.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। 

इन सरकारी बैंकों के शेयरों में आई तेज गिरावट
यूको बैंक (Uco Bank) के शेयर 10 पर्सेंट की गिरावट के साथ 29.45 रुपये पर बंद हुए। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 11.29% की गिरावट के साथ 67.60 रुपये पर पहुंच गए। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 10 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 29.40 रुपये पर बंद हुए। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 9.53 पर्सेंट की गिरावट के साथ 26.10 रुपये पर पहुंच गए। पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 7.53 पर्सेंट और पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में 5 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। 

यह भी पढ़ें- बिकने जा रही अनिल अंबानी की यह कंपनी, अप्रूवल के बाद शेयर बना रॉकेट

जबर्दस्त रहा बैंकिंग शेयरों का परफॉर्मेंस
सरकारी बैंकों के शेयरों के लिए पिछले 5 साल में 2022 सबसे बेहतरीन साल रहा है। साल 2022 में बैंकिंग शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई है। सरकारी बैंकों के शेयरों ने पिछले कम से कम एक दशक में अपना बेहतरीन रिटर्न दिया है। Nifty PSU Bank Index साल 2022 में करीब 53 पर्सेंट चढ़ा है, यह पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा है। मनी मैनेजर्स का मानना है कि साल 2023 में भी बैंकिंग शेयर दांव लगाने वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर रहेंगे। 

यह भी पढ़ें- बाजार का बुरा हाल, लेकिन ये PSU स्टॉक मचा रहा है धमाल, लगा 20% का अपर सर्किट

सरकारी बैंकों के शेयरों में बनी रहेगी तेजी
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट का कहना है कि ग्रोथ में रिकवरी और स्टेबल एसेट क्वॉलिटी के साथ सरकारी बैंकों में री-रेटिंग देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हम PSU बैंकों पर पॉजिटिव हैं। मीडियम टर्म में सरकारी बैंको के शेयरों में तेजी जारी रहेगी। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular