ऐप पर पढ़ें
DCX Systems Limited Share: शेयर बाजार की सुस्ती के बीच कुछ शेयरों में तूफानी तेजी आई है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को DCX Systems लिमिटेड के शेयर ने भी लंबी छलांग लगाई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर करीब 15% तक चढ़कर 174.15 रुपये पर पहुंच गया। पिछले तीन महीने में DCX Systems के शेयर में 36.19% की गिरावट आई है। साल-दर-दिन आधार पर शेयर 24% लुढ़क चुका है। वहीं, एक महीने में शेयर ने 19.69% की गिरावट दर्ज की है।
2022 में आया था IPO
नवंबर 2022 में DCX Systems लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। कंपनी का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) 31 अक्टूबर 2022 को लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 197-207 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया। 11 नवंबर को इसकी करीब 40% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी। इस दिन बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 319.75 रुपये के स्तर तक गया था, जो 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
21 फरवरी को आ रहा अहमदाबाद की इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹27 तय
वहीं, 15 फरवरी 2023 को शेयर 149.65 रुपये पर गया था, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है। कहने का मतलब है कि निचले स्तर से शेयर में रिकवरी है। हाल ही में DCX Systems ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 14.68% घटकर 355.95 करोड़ रुपये रही। वहीं, DCX सिस्टम्स का नेट प्रॉफिट 5.05% घटकर 17.29 करोड़ रुपये रह गया, एक साल पहले इसी तिमाही में यह 18.21 करोड़ रुपये था।
97% टूटकर 2 रुपये पर आ गया यह शेयर, अब सरकार ने खरीदी कंपनी, ट्रेडिंग हुई बंद
बता दें कि हाल ही में निफ्टी के डिफेंस इंडेक्स में DCX Systems लिमिटेड को शामिल किया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम्स और केबल हार्नेसेज बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनियों में से एक है। इसके कई कस्टमर फॉर्च्यून 500 कंपनियां भी शामिल हैं।