Multibagger Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) का मल्टीबैगर शेयर टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi Limited) अभी रिकाॅर्ड हाई से 14% तक सस्ता मिल रहा है। टाटा एलेक्सी का स्टॉक 31-मार्च-22 को ₹9,420.00 के 52-वीक हाई और 20-जुलाई-21 को ₹4,107.05 के 52-वीक के निचले स्तर को छुआ था। एनएसई पर टाटा एलेक्सी के शेयर ₹8,099.80 प्रति शेयर पर बंद हुए हैं। यानी मौजूदा मार्केट वैल्यू पर स्टॉक 97.21% ऊपर है। वहीं, 52-वीक के निचले स्तर से यह शेयर 14% सस्ता है।
9,200 रुपये है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने टाटा एलेक्सी के शेयर पर 9,200 टारगेट प्राइस के साथ ‘BUY’ रेटिंग जारी किया है। यानी दांव लगाने वालों को मौजूदा शेयर प्राइस से 13.58 प्रतिशत का मुनाफा मिल सकता है। इसका मार्केट कैप 50,438.31 करोड़ रुपये है। बता दें कि टाटा एलेक्सी लिमिटेड आईटी सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज की एक लार्ज कैप कंपनी है। यह डिजाइन और टेक्नोलाॅजी सर्विसेज के लिए दुनिया की टाॅप कंपनियों में से एक है। टाटा एलेक्सी ऑटोमोटिव, प्रसारण, कम्युनिकेशन, पर्सनल केयर और परिवहन क्षेत्रों में काम करती है।
यह भी पढ़ें- ₹570 पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, बिग बुल के पास कंपनी के 3.93 करोड़ शेयर, विदेशी ब्रोकरेज बुलिश
क्या कहते हैं ब्रोकरेज
शेयरखान ने एक नोट में कहा है कि “टाटा एलेक्सी लिमिटेड (TEL) की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ गति Q1FY2023 के दौरान जारी रही। बता दें कि गुरुवार को आईटी कंपनी Tata Elxsi ने मजबूत Q1 कमाई की घोषणा की। कंपनी ने ऑपरेशंस से ₹725.9 करोड़ रेवेन्यू की जानकारी दी। यानी QoQ 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी और YoY में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का टैक्स कटौती के बाद मुनाफा (PAT) QoQ में 15.4 प्रतिशत और साल दर साल में 62.9 प्रतिशत बढ़कर ₹184.7 करोड़ हो गया।
यह भी पढ़ें- इस स्टॉक से राकेश झुनझुनवाला को मिला ‘जीरो’ रिटर्न, अब पोर्टफोलियो से किया बाहर, बेच दी पूरी हिस्सेदारी
Tata Elxsi शेयर प्राइस हिस्ट्री
टाटा समूह का यह स्टॉक उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जिसे भारतीय शेयर बाजार ने पिछले कुछ सालों में गजब का रिटर्न दिया है। YTD समय में Tata Elxsi के शेयर 37.43% रिटर्न का दिया है जहां, अधिकांश आईटी शेयरों ने अपने स्थितिगत निवेशकों को शून्य रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस आईटी स्टॉक ने 91.79% का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 5 सालों में इसने अपने शेयरधारकों को 862.17 फीसदी रिटर्न (Stock return) दिया है। टाटा एलेक्सी के शेयर 20 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 38.88 रुपये के स्तर पर थे। अब कंपनी के शेयर 8,099.80 रुपये पर पहुंच गए। यानी अगर किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा होता।