HomeShare Market14 लाख के पार Flipkart सेलर्स की संख्या, AI के जरिए कंपनी...

14 लाख के पार Flipkart सेलर्स की संख्या, AI के जरिए कंपनी कर रही ये काम

ऐप पर पढ़ें

ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपने प्लेटफॉर्म पर 14 लाख से अधिक सेलर्स को जोड़ने की उपलब्धि हासिल की है। Flipkart को ये सफलता ऐसे समय में मिली है जब कंपनी अपने सालाना फ्लैगशिप इवेंट द बिग बिलियन डेज के 10वें एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

कितनी हुई बढ़ोतरी: Flipkart की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले साल की तुलना में कंपनी के प्लेटफॉर्म पर सेलर्स की संख्या में 27% से अधिक की वृद्धि हुई है। प्लेटफॉर्म पर जुड़ने वाले नए सेलर्स भारत के अलग-अलग राज्यों से हैं, जिनमें जम्मू, कन्याकुमारी, कोल्लम, लुधियाना, मंगलुरु, त्रिचूर और वेल्लोर जैसे मेट्रो, टियर-2 एवं टियर-3 शहर शामिल हैं। अधिकांश नए सेलर्स लाइफस्टाइल, बीजीएम और घरेलू श्रेणियों के उत्पादों से जुड़े हैं।

Flipkart की AI सर्विस: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने एआई पावर्ड कैटलॉगिंग की शुरुआत की है। यह उद्योग में अपनी तरह का पहला एआई-आधारित ऑटोमेटेड सॉल्‍यूशन जो किसी प्रोडक्ट इमेज को फ्लिपकार्ट-स्टैंडर्ड क्वालिटी में बदलता है। इससे सेलर्स के लिए प्रक्रिया आसान हो जाती है। मशीन लर्निंग (ML) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित सॉफ्टवेयर का उपयोग करके सेलर्स को अब प्रोडक्ट लिस्टिंग के लिए महंगी मॉडल-शूटिंग में खर्च नहीं करना पड़ता है और वे अपनी जरूरतों के अनुसार फ्लिपकार्ट की एआई-संचालित सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं। इन टेक्‍नोलॉजी से न केवल सेलर्स को उनकी बिक्री बढ़ाने का लाभ मिलता है, ग्राहकों को भी फायदा होता है। 

सेलर्स की संख्‍या को लेकर इस उपलब्‍धि पर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉर्पोरेट ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘हमने कारीगरों, शिल्पकारों, महिलाओं और दिव्यांगों समेत सेलर्स के विस्तृत वर्ग के लिए ई-कॉमर्स को अधिक समावेशी बनाने में मदद के लिए अपने फ्लिपकार्ट समर्थ कार्यक्रम के माध्यम से कई कदम उठाए हैं। हम लाखों नई नौकरियां पैदा करते हुए डिजिटल अर्थव्यवस्था द्वारा मिलने वाले अवसरों और देशभर के सेलर्स की भागीदारी से प्रोत्साहित हैं।’

इस उपलब्‍धि पर फ्लिपकार्ट के वाइस-प्रेसिडेंट एवं हेड – मार्केटप्‍लेस राकेश कृष्णन ने कहा कि फ्लिपकार्ट भारतीय एमएसएमई के लिए एक अत्याधुनिक ई-कॉमर्स इकोसिस्‍टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। त्योहारी सीजन की ओर बढ़ते हुए हम इनोवेटिव टूल्‍स और इनीशिएटिव के माध्‍यम से सेलर्स को सफलता दिलाने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध हैं। 14 लाख विक्रेताओं को जोड़ना हमारी सेलर कम्‍युनिटी में समावेश एवं सहूलियत को बढ़ाने के लिए फ्लिपकार्ट के समर्पण को रेखांकित करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular